Amanat Knowledge अमीन (भू-मापक) क्रैश कोर्स, लेखक राजीव कुमार का प्रथम प्रयास है, अपने कौशल को पुस्तक का रूप देना ताकि साधारण व्यक्ति भी इस पुस्तक को पढ़ कर स्वयं में अमानत कौशल का सृजन कर सकें। इस पुस्तक में समाहित अमानत के कुल 5 विषय हैं- किस्तवार एवं पैमाईश, खानापूरी, चकबंदी, गणित, फिल्डबुक से नक्शा बनाना। इस संकलन का नाम “Amanat Knowledge अमीन (भू-मापक) क्रैश कोर्स” दिया गया है, क्योंकि पाठक न्यूनतम समयावधि में विस्तृत जानकारी के साथ सरल भाषा में अमीन (भू-मापक) कोर्स को पूरा कर सकते हैं। आशा है कि पाठक इन पुस्तक को पढ़ कर स्वयं में एक अमीन (भू-मापक) होने का अनुभव करेंगे।
Reviews
There are no reviews yet.